Saabka Sainik Sangarash Committee Punjab,
Delhi, Uttar Pradesh , HARYANA की तरफ से दिया गया मांग पत्र अवश्य पढ़ें के कैसे सेना में सर्विस कर रहे जवानों और भूतपूर्व सैनिक जवानों को CSD , ECHS कार्डों के नाम पर चूना लगाया जा रहा है.
Memorandum For CSD Or ECHS Card Letter
No. SSSC/03/2018
To,
Honourable President of India
Rashtrapati Bhavan , New Delhi
Honourable
Prime Minister of India
South Block , New Delhi - 110011
Honourable Defence Minister of
India
South
Block , New Delhi
विषय - भूतपूर्व सैनिकों को ECHS (एक्स सर्विस मैंन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) कार्ड और CSD (केंटीन स्टोरज डिपार्टमेंट) कार्ड को बार बार नए बनवाने के लिए हुक्म जारी करके मानसिक परेशान करने संबंधी मांग पत्र ।
श्री मान जी,
निवेदन है कि हमारी साबका सैनिक संघर्ष कमेटी तरन तारन पंजाब तथा साथ में दूसरी सहयोगी यूनियनें पिछले 8 सालों से जवानों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं और इसके लिए हम सैकड़ों प्रदर्शन कर चुके हैं ।
श्री मान जी भूतपूर्व सैनिकों को कभी ECHS कार्ड और कभी CSD कार्ड नए बनवाने के लिए हुक्म जारी हो रहे हैं और पुराने कार्डों को बिना किसी सूचना के रद्द किया जा रहा है । ऐसे तानाशाही हुक्म किसके कहने पर जारी हो रहे हैं, यह सोचने का विषय है ।
श्री मान जी अगर सेना पुराने ECHS , CSD कार्डों को बदलना चाहती है तो पहले सभी भूतपूर्व सैनिकों को नएं कार्ड जारी किए जाएं और उसके बाद पुराने कार्डों को बंद या रद्द किया जाए ताकि किसी भूतपूर्व सैनिक को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े लेकिन सेना द्वारा नएं कार्ड जारी किए बिना पुराने कार्डों को बंद कर देना भूतपूर्व सैनिकों के साथ बेइंसाफी है ।
श्री मान जी बैंकों द्वारा ATM (ए टी एम) कार्ड के एक्सपायर होने से एक महीने पहले ही नया ATM (ए टी एम) कार्ड घर के एड्रेस पर पोस्ट आफिस से रजिस्टर्ड लैटर के माध्यम से भेज दिया जाता है ताकि बैंक ग्राहक को परेशान नहीं होना पड़े ।
श्री मान जी यही बैंक ATM कार्ड सिस्टम सेना द्वारा ECHS ,CSD कार्डों के लिए अपनाया जा सकता है । श्री मान जी बैंकों के ATM कस्टमरों की गिनती ECHS, CSD मेंबरों से ज्यादा है । इस लिए यह कहना भी बेमानी होगा कि ECHS , CSD की ज्यादा मेंबरशिप होने के कारण बैंकों के ATM जैसे सहुलियत उपलब्ध करवानी संभव नहीं है ।
श्री मान जी सेना द्वारा ECHS , CSD कार्डों के बार बार बदलने का असली कारण नएं कार्डों के नाम पर पैसे इकट्ठे करना है । इस समय टोटल ECHS की मेंबरशिप तकरीबन 50 लाख है और नए कार्ड बनाने के लिए एक कार्ड की फीस 177 रुपए निश्चित की गई है । अभी 50,00,000 मेंबर्स का हिसाब लगाएं तो 50,00,000 × 177 =
88,50,00,000 रुपए ( अठ्ठासी करोड़ पचास लाख रुपए) बनते हैं , जो कि बहुत बड़ी रकम है । यही कारण है कि ECHS कार्ड बार बार बदली किए जा रहे हैं ।
श्री मान जी अगर आप पैसे इकठ्ठे करने चाहते हो तो भी आप भूतपूर्व सैनिकों को दफ्तरों में ख़राब क्यों कर रहे हो ?? आप नए कार्ड बनाकर ECHS क्लीनिकों में भेज दें और यह मैसेज पास कर दें कि इस दिनांक (निश्चित की गई तारीख) के बाद पुराने ECHS कार्ड नहीं चलेंगे । इस लिए सभी भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी ECHS क्लीनिक में 177 रुपए कार्ड के हिसाब से जमां करवाकर अपने नए कार्ड ले लें । श्री मान जी रही बात डाक्यूमेंट देने की तो जब पहले ECHS कार्ड बने थे तो सभी जरूरी डाक्यूमेंट आपको जमा करवा देने पर ही अपने कार्ड जारी किए थे तो इस लिए बार बार डाक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए । आपके पास सभी भूतपूर्व सैनिकों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद है ।
श्री मान जी CSD कार्ड नए बनाकर घर के एड्रेस पर भेजने में तो कोई मुश्किल होनी ही नहीं चाहिए क्योंकि CSD से तो अरबों-खरबों की कमाई हो रही है और अगर सेना CSD से हुए लाभ का 33% (जो कि करोड़ों में होता है) सीधे सीधे आफिसर्स मेस को गैर कानूनी तौर पर दे सकती है तो जवानों के लिए CSD लाभ में से कुछ लाख से CSD कार्ड बनाकर जवानों के घरों में पोस्ट आफिस के माध्यम से भेज सकते हैं । यह तो बहुत छोटी सी बात है लेकिन सेना के आफिसर्स द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को जान बुझकर खराब किया जा रहा है । श्री मान जी इस समय भूतपूर्व सैनिकों और सर्विस कर रहे सैनिकों की गिनती तकरीबन 60 लाख है और अगर इस समय नए CSD कार्ड के लिए ली जा रही फीस 270 के हिसाब से टोटल राशि बनाई जाए तो वह 60,00,000 × 270 =
1,62,00,00,000 ( एक अरब बासठ करोड़ रुपए ) बनते हैं और यह राशि जवानों से अवैध रूप से वसूली जा रही है ।
श्री मान जी राजनीतिक दल हमेशा इलेक्शन में भूतपूर्व सैनिकों को सहुलियतें देने के बड़े बड़े वायदे करते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद किए हुए वायदे भूल जाते हैं । श्री मान जी CSD और ECHS कार्डों को बार बार नए बनवाने के नाम पर जो ठगी चल रही है और जवानों को मानसिक रूप में परेशान किया जा रहा है । श्री मान जी हमारी मांग है कि यह तत्काल बंद होना चाहिए और CSD और ECHS कार्डों की पालिसी में सुधार होना चाहिए ताकि जवानों को इंसाफ मिल सके ।
इसके लिए आपके बहुत धन्यवादी होंगे ।
Copy to –
MD
ECHS
IHQ of MOD (Army)
New Delhi
No comments:
Post a Comment